जवान लोग

"यह पूरे जीवन का सौभाग्‍य है कि आप वही बनते हैं जो आप हैं।"
कार्ल जुंग

हम ऐसे योग अभ्‍यास करने वाले लोग हैं जो अपने विश्‍व के प्रभावशाली परिवर्तन में रुचि रखते हैं। विश्‍व के 50 देशों में हम 16 से 30 वर्ष के ऐसे युवा हैं जो नेटवर्क के माध्‍यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिसे ब्रह्माकुमारीज के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय युवा फोरम के रूप में जाना जाता है।

हम मानते हैं कि जीने का नया तरीका अन्‍तत: मनुष्‍यात्‍मओं के उत्‍थान और परिवर्तन पर निर्भर है। हम हर धर्म, जाति और संस्‍कृति के हमारे युवा सा‍थियों को प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं कि वे अपने आपसे गहराई से जुड़कर अपने अन्‍दर और बाहरी परिवेश को पुन: निर्मित करने की चुनौती स्‍वीकार करें।

विकास के लिए हम अपने साथियों की सहायता करते हैं

  • अपनी आन्‍तरिक शान्ति और शक्ति के प्रति जागृति
  • जीने के लिए नैतिक दिशा सूचक
  • अपने अन्‍तर्निहित शक्ति और कौशल को प्रकट करने के लिए व्‍यवहारिक आध्‍यात्मिक कौशल एवं साधन खोजने में।

हम इस क्षेत्र की संस्‍थाओं के साथ काम करते हैं। गैर सरकारी युवा संगठन, सरकारी इकाई, सामुदायिक और धार्मिक संगठन जो अपनी आध्‍यात्मिक कुशलता और गुणों के साथ युवा लोगों के साथ काम करना चाहते हैं।

आईये हमारे साथ इस सफर पर जिसमें हम आपके अन्‍दर छिपे हुए बहुमूल्‍य हिस्‍से को उजागर करें, उसका अनुभव करें और आनन्‍द लें। जो हिस्‍सा जब तक उस तक पहुंचा ना जाये तब तक छिपा रहता है। इस सफर में आप अपने भविष्‍य के लिए एक ऐसा रास्‍ता बना देंगे जिस पर चलकर आप खुशी और सफलता के शिखर तक पहुंच पायेंगे।

आध्याित्मिक सशक्तिकरण


आराम – पुन: जुडि़ये – तरोताजा – ऊर्जावान

नियमित दिनचर्या में हम सभी को अपने अन्‍दर प्रवेश कर अपने आपके नये पहलुओं को जानने के समय की आवश्‍यकता होती है। हम सब अपने आन्‍तरिक विश्‍व के साथ जुड़ने का समय चाहते हैं। सम्‍मेलन एक ऐसा तरीका है जिसमें हम अपने लिए समय निकाल कर अपने शरीर को आरामदायक अनुभव करते हैं, अपने आपसे पुन: जुड़ते हैं और अपने मन को ऊर्जावान बनाते हैं। यह एक ऐसा आदर्श अवसर है समुदाय के ऐसे हिस्‍से से जुड़ने का जो गहरी विचारधारा से जुड़ते हुए आनन्‍ददायक जीवन जीने का एक नया तरीका अपनाते हैं जो कि रोजमर्रा के जीवन में आसान नहीं है। इन सम्‍मेलनों में हम जो कुछ भी अपने लिए अनुभव करते हैं – व्‍यक्तिगत रूप से और जो मित्र हमने बनाये हैं उनके द्वारा वो हमें अपने भागदौड़ भरे व्‍यावसायिक और सक्रिय जीवनशैली में बने रहने में मददगार साबित होते हैं।

युवा लोगों के लिए सम्‍मेलन

आस्‍ट्रेलिया

ब्राजील

  • मन और सम्‍बन्‍धों में सद्भावना
  • सफलता का चुनाव

ट्रिनीडाड

एक मूक जादूगर – अन्‍दर की यात्रा - इस सम्‍मेलन में शान्ति की शक्ति पर ध्‍यान आकर्षित किया गया कि मेरे और उस दिव्‍य शक्ति के बीच में स्‍पष्‍ट संवाद के आधार पर कैसे शान्ति की शक्ति हमें सशक्‍त बनाती है।

गतिविधि

दिये गये शब्‍दों के आधार पर अपना चित्र बनायें :

"खुश रहना मेरा अपना निर्णय है। खुश रहना चुनिये, इसकी शुरुआत होती है अन्‍दर से मुस्‍कराने से, और अपनी मुस्‍कराहट को साझा करने से।"

अपना स्‍वयं का एक पोस्‍टर बनाइये

उसमें रंग भरिये या फिर कम्‍प्‍यूटर पर नक्‍शा बनाइये। उसे सजीला और सुन्‍दर बनाइये। और जहां से आपको वो रोज दिखाई दे ऐसी जगह पर लगाइये।
BeeZone App Icon

अपने मोबाइल में बी जोन, एक मेडीटेशन ऐप डाउनलोड करें यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है।

BeeZone Logo
BeeZone Logo