कोई भी या यूँ कहें हर कोई राजयोग का उपयोग कर सकता है। कुछ ब्रह्माकुमारीज़ सेन्टर से साल में एक बार लाभ लेते हैं, इससे जुड़े रहने के लिए और कुछ रोजमर्रा की जिंदगी में इस योग को शामिल कर लेते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो अपने मौजूदा आध्यात्मिक मार्ग में इस योग को शामिल कर लेते हैं। ये हर तरह से उपयोगी है और जो भी इसे अपनाते हैं उनका जीवन श्रेष्ठ बन जाता है। राजयोग का उपयोग वे लोग करते हैं जिन्होंने :
- आध्यात्मिक समाधान की काफी समय से खोज की है लेकिन राज योग से कूच ऐसा पाया जो उन्हें आज तक कहीं और ना मिला हो।
- जिंदगी में बहुत कुछ प्राप्त किया हो और पाया हो और उन्हें ख्याल हुआ "क्या सिर्फ यही है ( जीवन में )"।
- जिनके जीवन में कठिनाई और चुनौती का अनुभव किया है और उन्हें मदद करने के लिए अतिरिक्त शक्ति की तलाश है।
- बहुत गहरी चाहना हो अपनी समझ की गहराई में उतरने की और परमात्मा से जुड़ने की।
- जिन्हें चाहना है कि वे अपनी शक्ति और शुभ भावना से विश्व में शान्ति फैला सकें और जो स्वस्थ और संतोष उन्हें स्वयं उपलभ्द हुआ है वे अन्य आत्माओं के साथ बांट सकें।